
ऑस्ट्रेलिया अपने नागरिकों को भारत से निकालेगा, घिरने पर लिया फ़ैसला
BBC
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन इस मामले में बुरी तरह से घिर गए थे और उनकी अपने ही देश में काफ़ी आलोचना हो रही थी.
ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि वह भारत में फँसे अपने नागरिकों की वापसी के लिए 15 मई से फ्लाइट की शुरुआत करेगा. कोरोना की दूसरी लहर से बदहाल भारत में फँसे ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों की स्वदेश वापसी पर प्रतिबंध लगाने वाले प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन को अपने इस फ़ैसले को लेकर ख़ूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. प्रतिबंध लगाते हुए ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने यहाँ तक कह दिया था कि जो लोग ऑस्ट्रलिया वापसी करेंगे, उन्हें जेल जाना पड़ सकता है. इसके बाद इस तरह की सज़ा को लेकर लोगों में बढ़ते ग़ुस्से को देखते हुए इस सप्ताह की शुरुआत में मॉरीसन ने कहा कि जेल भेजने की ‘संभावना बेहद कम’ है. शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने ऐलान किया है कि भारत में फंसे 900 ‘असुरक्षित’ लोगों की वापसी के लिए मई के मध्य में तीन फ्लाइट चलेगी.More Related News