ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर Megan Schutt ने अपनी Female Partner से रचाई थी शादी, अब घर आया नन्हा मेहमान
Zee News
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की मेगन शट और उनकी पार्टनर जेस ने 2019 में शादी की थी. अब उनके घर नन्हा मेहमान आया है.
एडिलेड: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज मेगन शट के घर एक बच्ची का आगमन हुआ है. मेगन ने शनिवार को खुलासा किया कि उनकी पार्टनर पत्नी जेस ने 17 अगस्त को एक आपातकालीन सी-सेक्शन के जरिए बेटी रेली को जन्म दिया. I am a lucky human to have two such beautiful girls in my life Our little miracle was born via emergency C-section… from 24 weeks we were told our complications meant she could need to arrive anytime onwards. So for almost 5 weeks we had our overnight bags packed, wondering how far we could get. Best day of my life. My heart is so full. I am a lucky woman Mrs and Mrs Schutt Brody Grogan Photography मेगन ने एक ट्विटर थ्रेड में लिखा, राइल लुईस शट का जन्म 28 सप्ताह की गर्भावस्था के बाद मंगलवार शाम को हुआ था, जिसका वजन 858 ग्राम था. पोस्ट के साथ खुश जोड़े की उनके नवजात के साथ तस्वीरों की एक सीरीज थी. — Megan Schutt (@megan_schutt) — Megan Schutt (@megan_schutt) -More Related News