
ऑस्ट्रेलियाई पूर्व लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल के अपहरण के पीछे का सच आया सामने और...
NDTV India
डेली टेलीग्राफ को दिए साक्षात्कार में मारिया ने पहले कहा था कि मैकगिल के साथ उनका रिश्ता पहले ही खत्म हो चुका था. मारिया ने कहा था कि स्टुअर्ट और मैं अभी भी अच्छे मित्र हैं. मैं सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं. मैं वास्तव में नहीं समझा पा रही हूं कि क्या हुआ है.
हाल ही में जब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल (Stuart MacGill) के अपहरण की खबर आयी, तो एक बार को सब हैरान रह गए. पर अब उनके अपहरण के पीछे की कहानी सामने आ रही है. हालिया रिपोर्ट के अनुसार इस पूर्व लेग स्पिनर की गर्लफ्रेड माररिया ओ मेघर के भाई ने उनके अपहरण की साजिश रची थी. बुधवार को न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने मैकगिल की गर्लफ्रेंड मारिया के भाई मैरिनो सोटिरोपोलस सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया.More Related News