ऑस्ट्रेलियाई टीम में सब कुछ ठीक नहीं, कोच लैंगर पर लटकी तलवार
ABP News
इंडिया के खिलाफ टेस्ट में हार के बाद से ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कोच जस्टिन लैंगर के कोचिंग स्टाइल पर सवाल उठा रहे हैं. लैंगर ने अब खुद बताया है कि उनके पद पर तलवार लटकी हुई है.
इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में सब कुछ सही नहीं चल रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई खिलाड़ी कोच जस्टिन लैंगर से खुश नहीं हैं. इस बात का खुलासा किसी और नहीं बल्कि जस्टिन लैंगर ने किया है. लैंगर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ बने रहने के लिए उन्हें अपनी कोचिंग का स्टाइल बदलना होगा. लैंगर को उनकी कोचिंग शैली को लेकर यह सीधी और बेबाक प्रतिक्रिया सौंपी गयी है. लैंगर को चेतावनी 40 खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ से ली गई राय के आधार पर तैयार की गई है.More Related News