
ऑस्कर पुरस्कार समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी तमिल भाषा की फिल्म ‘कुड़ांगल’
The Wire
‘कुड़ांगल’ अगले साल ऑस्कर पुरस्कारों में अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. निर्देशक पीएस विनोदराज की तमिल भाषा की इस फिल्म में एक बिगड़ैल शराबी पति को दिखाया गया है, जो लंबे समय से परेशान पत्नी के घर से चले जाने के बाद अपने छोटे बेटे के साथ उसे खोजने के लिए निकलता है.
मुंबई: नवोदित निर्देशक पीएस विनोदराज की पहली फिल्म ‘कुड़ांगल’ (Koozhangal यानी Pebbles- कंकड़) अगले साल 94वें अकादमी पुरस्कारों (ऑस्कर पुरस्कार) में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी और इससे निर्देशक बहुत उत्साहित हैं.
तमिल भाषा की इस फिल्म में एक बिगड़ैल शराबी पति के किरदार को दिखाया गया है, जो लंबे समय से परेशान पत्नी के घर से चले जाने के बाद अपने छोटे बेटे के साथ उसे खोजने और वापस लाने के लिए निकलता है.
नए कलाकार चेल्लापांडी और करुतथडैयां अभिनीत इस फिल्म ने बीते फरवरी माह में रॉटरडैम अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में टाइगर पुरस्कार जीता है.
फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने शनिवार को घोषणा की कि ‘कुड़ांगल’ अकादमी पुरस्कारों में अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.