
ऑस्कर्स 2022: इस साल के विजेताओं की लिस्ट यहां पढ़ें
BBC
अमेरिका के लॉस एंजिलस में 94वें ऑस्कर्स समारोह का आयोजन डॉल्बी थियेटर में किया गया.
अमेरिका के लॉस एंजिलस में 94वें ऑस्कर्स समारोह का आयोजन डॉल्बी थियेटर में किया गया.
वैसे इस साल विजेताओं की ख़ुशी और जश्न के बीच एक्टर विल स्मिथ का कॉमेडियन क्रिस रॉक को जड़ा थप्पड़ चर्चा का सबब बन गया है.
विल स्मिथ को किंग रिचर्ड फ़िल्म के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर दिया गया है.
हालाँकि, ये पूरा वाकया विल स्मिथ को अवॉर्ड मिलने से पहले का है.
दरअसल, क्रिस रॉक ने कार्यक्रम के दौरान विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट पर मज़ाक किया था.
More Related News