ऑर्डर पर ऑर्डर, 5 साल में शेयर से तिगुना पैसा... जानिए HAL के बारे में जिसका पीएम मोदी ने सुनाया किस्सा
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे डिफेंस के हेलिकॉप्टर बनाने वाले सरकारी कंपनी HAL को लेकर भली-बुरी बातें कही गईं. लेकिन आज HAL आज नई बुलंदी छू रही है. विपक्ष मोदी सरकार पर लगातार आरोप लगा रहा था कि वो सरकारी कंपनियों को बर्बाद कर रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार को लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बोले और जमकर बोले. इस दौरान उन्होंने देश के बैंकिंग सेक्टर से लेकर भारतीय जीवन बीमा निगम तक का जिक्र किया. अविश्वास प्रस्ताव पर अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने एक ऐसी सरकारी कंपनी का भी नाम लिया, जिसको लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेरता रहा है. पीएम मोदी ने उस कंपनी का नाम लेकर विपक्ष पर जोरदार पलटवार किया है. कंपनी का नाम है हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिडेट (HAL).
विपक्ष लगाता रहा है आरोप
दरअसल, विपक्ष मोदी सरकार पर लगातार आरोप लगा रहा था कि वो सरकारी कंपनियों को बर्बाद कर रही है. पीएम मोदी ने विपक्ष के इस आरोप का जवाब देते हुए कहा कि जिन लोगों को भी इन दो सरकारी कंपनियों (LIC और HAL) पर किसी तरह का शक हो वो पहले डाटा चेक करके आएं फिर बात करें. तो चलिए जरा डेटा चेक कर लिया जाए.
पीएम बोले HAL नई बुलंदी छू रही है
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे डिफेंस के हेलिकॉप्टर बनाने वाले सरकारी कंपनी HAL को लेकर भली-बुरी बातें कही गईं. दुनिया में इसकी छवि बिगाड़ने की कोशिश की गई. कहा गया कि HAL बर्बाद-तबाह हो गई है. इतना ही नहीं जैसे आजकल खेतों में जाकर वीडियो शूट होता है, वैसा ही उस समय HAL फैक्ट्री के दरवाजे पर मजदूरों की सभा कर वीडियो शूट किया गया था. कामगारों को भड़काया गया कि आपका अब कोई भविष्य नहीं है. इसका बुरा चाहा लेकिन आज HAL आज नई बुलंदी छू रही है. HAL ने अपना अब तक का सबसे ज्यादा रेवेन्यू रजिस्टर किया है.
कंपनी का प्रदर्शन
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.