
ऑर्केस्ट्रा में 'फेवरेट' गाना बजाने को लेकर भिड़े बाराती और ग्रामीण, जमकर किया उपद्रव, गाड़ियों के तोड़ डाले शीशे
ABP News
थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह का कहना है कि मामले में लिखित आवेदन मिली है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर दोषी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
गोपालगंज: कोरोना काल में शादियों में 50 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति है. डीजे और ऑर्केस्ट्रा पर पूर्ण रूप से पंबन्दी है. लेकिन सरकारी आदेश के बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं. महामारी में भी शादियों में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया जा रहा है. नतिजतन हर्ष फायरिंग और बारातियों के उपद्रव की घटनाएं बढ़ी हैं. ताजा मामला बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के रतनसराय का है, जहां बुधवार की रात आई बारात ने जमकर उपद्रव मचाया. फेवरेट गीत को लेकर उपद्रवMore Related News