![ऑफ शॉल्डर महरून बॉडीकॉन ड्रेस में Nora Fatehi को देख फैंस के धड़के दिल, जमीन पर बैठकर कराया फोटोशूट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/24/318a453d3409a66e201838515b714c55_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ऑफ शॉल्डर महरून बॉडीकॉन ड्रेस में Nora Fatehi को देख फैंस के धड़के दिल, जमीन पर बैठकर कराया फोटोशूट
ABP News
Nora Fatehi Photo: नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. काफी समय से नोरा फतेही के इसी स्टाइल को लोग मिस कर रहे थे और अब नोरा उसी अंदाज में लौट आई हैं.
Nora Fatehi Photoshoot: नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपनी अपकमिंग फिल्म भुज-द प्राइड ऑफ इंडिया (Bhuj-The Pride of India) को लेकर तो सुर्खियों में हैं ही लेकिन सोशल मीडिया पर उससे भी ज्यादा शोर उनकी तस्वीरें मचा देती हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ है. नोरा फतेही (Nora Fatehi) का लेटेस्ट फोटोशूट खूब हंगामा मचा रहा है. ऑफ शॉल्डर महरून बॉडीकॉन ड्रेस में नोरा फतेही को देखकर फैंस के दिल धड़क उठे हैं. जमीन पर बैठकर कराया फोटोशूटनोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. काफी समय से नोरा फतेही के इसी स्टाइल को लोग मिस कर रहे थे और अब नोरा उसी अंदाज में लौट आई हैं. ऑफ शॉल्डर महरून स्लीट कट बॉडीकॉन ड्रेस के साथ नोरा ने सिंपल राउंड ईयरिंग और चेन स्टाइल नेकलेस कैरी किया. इस दौरान उनका हेयरस्टाइल भी काफी सिंपल ही नजर आया. नोरा फतेही ने ये तस्वीरें फ्लोर पर बैठकर क्लिक करवाई हैं. फैंस को नोरा का ये अंदाज खूब भाया है लिहाजा इस पर ढेरों कमेंट आ रहे हैं.More Related News