![ऑफिस की टेबल का वास्तु में होता है अहम रोल, तेजी से तरक्की पाने के लिए रख लें इन बातों का ध्यान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/f9e8dd469fe23965ac8626d9b703509a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ऑफिस की टेबल का वास्तु में होता है अहम रोल, तेजी से तरक्की पाने के लिए रख लें इन बातों का ध्यान
ABP News
जिंदगी में खूब पैसा कमाना, आगे बढ़ना सभी का सपना होता है. सपनों को पूरा करने के लिए हर कोई कड़ी मेहनत करता है.
जिंदगी में खूब पैसा कमाना, आगे बढ़ना हर किसी का सपना होता है. और अपने इन सपनों को पूरा करने के लिए हर कोई कड़ी मेहनत करता है. वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में इन्हें पूरा करने के लिए कई उपायों के बारे में भी बताया गया है. वास्त शास्त्र के अनुसार काम करने वाली जगह पर वास्तु की कुछ खास बातों का ध्यान रख लिया जाए, तो आप तेजी से तरक्की पाते हैं. फिर चाहे आप बिजनेस करते हैं या फिर जॉब.
कपड़ों का रंग- अपने करियर के अहम समय जब कोई उतार-चढ़ाव आ रहा या फिर कुछ खास होने की उम्मीद हो, ऐसे में अपने वर्कप्लेस पर काले रंग के पहनने से परहेज करें. ये आपको नकारात्मकता से भर सकता है.
More Related News