ऑफिस का कलीग बॉस से करता था रोज-रोज चुगली, डांट पड़ने से तंग होकर एंप्लॉई ने खत्म कर ली जिंदगी
AajTak
MP News: क्लीनिक में ही काम करने वाला विजय शर्मा अक्सर गार्ड गेंदालाल राठौर की चुगली मालिक से कर देता था और उसे डांट पड़वाता था. सुसाइड नोट में यह भी लिखा था कि विजय शर्मा नौकरी से निकलवाने की धमकी भी देता था.
कार्यस्थल पर अक्सर प्रताड़ना के मामले सामने आते हैं, लेकिन कभी-कभी यह प्रताड़ना जानलेवा भी साबित हो जाती है. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश ग्वालियर में सामने आया है, जहां एक क्लीनिक पर सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्य करने वाले 65 साल के बुजुर्ग ने अपने साथी कर्मचारी की प्रताड़ना से परेशान होकर अपनी जान दे दी थी. पुलिस ने घटना के 6 महीने बाद इस मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
16 अक्टूबर 2023 के दिन झांसी रोड थाना इलाके स्थित जैन क्लीनिक के 65 वर्षीय कर्मचारी गेंदालाल राठौर ने क्लीनिक के अंदर ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. इस घटना की जानकारी डॉक्टर निरपेक्ष जैन की ओर से पुलिस को दी गई थी.
घटना की जानकारी मिलते ही झांसी रोड थाना पुलिस जैन क्लिनिक पहुंच गई थी. मौके पर से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला था. सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र था कि क्लीनिक में ही काम करने वाला विजय शर्मा अक्सर गार्ड की चुगली मालिक से कर देता है और उसे डांट पड़वाता है. पत्र में यह भी लिखा था कि विजय शर्मा नौकरी से निकलवाने की धमकी भी देता है.
यह भी पढ़ें: रोज लंच चुरा लेता था ऑफिस का कलीग, लड़की ने लिया ऐसा 'खतरनाक' बदला, हुआ बुरा हाल
पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद मर्ग कायम किया था. मामले की जांच पुलिस द्वारा शुरू कर दी थी. 6 महीने तक चली लंबी जांच, सुसाइड नोट और बयानों के आधार पर पुलिस ने आखिरकार 23 अप्रैल 2024 को क्लीनिक के कर्मचारी विजय शर्मा के खिलाफ धारा 306 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.