ऑपरेशन से डिलिवरी सही या ग़लत?
BBC
सिज़ेरियन सेक्शन क्या होता है, इसकी जरूरत क्यों पड़ती है और लोग इससे डरते क्यों हैं?
प्रेगनेंसी के दौरान कई बार डॉक्टर सिज़ेरियन सेक्शन की सलाह देते हैं. इससे कई लोग घबरा जाते हैं, कुछ लोग ऐसा भी मानते हैं कि डॉक्टर पैसा कमाने के मकसद से सिज़ेरियन की सलाह दे रहे हैं. आखिर गर्भधारण में सिज़ेरियन सेक्शन की ज़रूरत क्यों और कब पड़ती है. इसी को समझा रही हैं डॉक्टर देविका. वीडियोः शर्दुल कदम एडिटिंगः देबलिन रॉयMore Related News