ऑपरेशन लोटस पर गरमाई दिल्ली की सियासत, राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे 'आप' विधायक
Zee News
आम आदमी पार्टी विधायकों का प्रतिनिधिमंडल कथित ऑपरेशन लोटस पर 7 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेगा.
नई दिल्ली: 'आप' विधायकों का प्रतिनिधिमंडल कथित ऑपरेशन लोटस पर 7 सितंबर को राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा. इसके साथ ही देशभर में विभिन्न पार्टियों के खरीदे गए 277 विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए भाजपा के पास 6300 करोड़ रुपए कैसे आए, इसके बारे में पता लगाया जाने की भी मांग करेगा.
एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से करेगा मुलाकात 'आप' की तरफ से अतिशी ने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा था. हालंकी जिस मुद्दे पर आप विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा, इसी मुद्दे को लेकर सीबीआई को विधायक अपनी शिकायत सौंप चुके हैं.
More Related News