ऑपरेशन न्यूटन: यूपी विधानसभा चुनाव में बिकने के लिए उतरे हैं ये नेता, एबीपी न्यूज के कैमरे में हुए कैद
ABP News
यूपी चुनाव में किस्मत आजमा रहे ऐसे नेता जीतने के लिए नहीं बिकने के लिए मैदान में है. नोट के बदले वोट का गंदा खेल खेलने वाले दर्जनों नेता हैं.
चुनाव अगर लोकतंत्र का उत्सव है, तो कुछ नेताओं के लिए करोड़ों की हेराफेरी का अवसर. इन्हीं का नकाब उतारने के लिए ABP न्यूज ने ऑपरेशन न्यूटन किया है. यूपी चुनाव में किस्मत आजमा रहे ऐसे नेता जीतने के लिए नहीं बिकने के लिए मैदान में है. नोट के बदले वोट का गंदा खेल खेलने वाले दर्जनों नेता हैं.
दिनेश चंद्र, उत्तर प्रदेश में बाराबंकी की कुर्सी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं. वो पिछड़ा समाज पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. दावा है कि उनकी पार्टी करीब 20 साल पुरानी है ये अलग बात है कि आज तक उस पार्टी का कोई भी उम्मीदवार कभी चुनाव नहीं जीता, फिर भी वो क्यों चुनाव लड़ रहे हैं? और कितने वोटों के भरोसे हैं? ये जानने के लिए हमारे अंडरकवर रिपोर्टर ने सर्वे करने के बहाने उनसे सवाल शुरू किए.