
'ऑपरेशन गंगा' का ज़िक्र कर PM मोदी बोले- बड़े-बड़े देशों को यूक्रेन से लोगों को निकालने में दिक्कत हो रही, लेकिन...
ABP News
पीएम मोदी ने अपने भाषण में महत्वपूर्ण परियोजनाओं के पूरा होने में हुई देरी के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत सरकारों पर भी तंज कसा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युद्ध ग्रस्त यूक्रेन से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाए गए ‘ऑपरेशन गंगा’ की सफलता का श्रेय वैश्विक स्तर पर भारत के बढ़ते प्रभाव को दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बड़े-बड़े देशों को भी अपने लोगों को युद्ध ग्रस्त यूक्रेन से सुरक्षित निकालने में दिक्कत हो रही है, लेकिन ‘‘यह भारत के बढ़ते प्रभाव का असर है कि हम हजारों छात्रों को घर लाने में सफल रहे हैं.’’
महाराष्ट्र के सिम्बायसिस विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह के उद्घाटन समारोह में मोदी ने कहा, ‘‘हम ऑपरेशन गंगा के तहत युद्ध ग्रस्त क्षेत्र में फंसे हजारों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल रहे हैं.’’ उन्होंने विश्वविद्यालय के आरोग्य धाम का भी उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने आज दिन में पुणे शहर में मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया और टिकट खिड़की से टिकट लेने के बाद 10 मिनट के लिए ट्रेन की यात्रा की.