ऑनलाइन क्लासेज के दौरान स्कूल ड्रेस पहनना जरूरी नहीं, प्रशासन ने कहा-दबाव बनाने पर होगी कार्रवाई
ABP News
गौतम बुद्ध नगर में ऑनलाइन क्लासेज के दौरान कुछ प्राइवेट स्कूल बच्चों पर स्कूल ड्रेस पहनने का दवाब बना रहे हैं. स्कूल अभिभावकों से नई ड्रेस खरीदने को कह रहे हैं. वहीं, इसकी शिकायत पर जिला प्रशासन ने निर्देश दिया है कि ऐसा करने पर स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
गौतम बुद्ध नगर: जनपद गौतम बुद्ध नगर में प्राइवेट स्कूल द्वारा ऑनलाइन क्लासेज के दौरान बच्चों को स्कूल ड्रेस अनिवार्य बता कर बच्चों के परिजनों पर ड्रेस खरीदने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर परिजनों द्वारा आपत्ति भी जताई गई है. वहीं, प्राइवेट स्कूलों की इस मनमानी को लेकर परिजनों ने जिले के आला अधिकारी से भी शिकायत की. प्राइवेट स्कूल की मनमानी जहां इसको कोविड काल के दौरान कई बच्चों के परिजनों के नौकरी चली गई, बेरोजगार हो गए, और कुछ लोग इस महामारी में बेघर तक हो गए. वहीं, ऐसे समय में भी प्राइवेट संस्थान नए नए तरीके से अभिभावकों से रुपए कमाने की तरकीब लगाने में लगे हैं. उसी तरकीब के तहत कुछ प्राइवेट स्कूल संस्थान अब बच्चों की ऑनलाइन क्लास शुरू होने से पहले ही अभिभावकों पर स्कूल ड्रेस खरीदने का दबाव बनाने लगे हैं. वहीं, इस मामले का जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान लिया है.More Related News