
ऑडी RS5 स्पोर्टबैक के बारे में 5 ख़ास बातें
NDTV India
2021 ऑडी RS5 स्पोर्टबैक A4 परिवार का सबसे महंगा मॉडल है जिसमें A4 सेडान और S5 स्पोर्टबैक भी शामिल हैं
ऑडी RS5 स्पोर्टबैक शानदार प्रदर्शन और बेहतरीन लुक का प्रतीक है. 2021 ऑडी RS5 स्पोर्टबैक A4 परिवार का सबसे महंगा मॉडल है जिसमें A4 सेडान और S5 स्पोर्टबैक भी शामिल हैं, दोनों पहले से ही देश में बिक्री पर हैं. जबकि वर्तमान पीढ़ी RS5 2018 में दो दरवाजे वाले कूपे के रूप में भारत में आई थी, ऑडी ने फेसलिफ़्ट को चार दरवाजों वाले स्पोर्टबैक मॉडल मे लाने का फैसला किया है. इसके अलावा, 2021 ऑडी RS5 में बदला हुआ स्टाइल और पहले की तुलना में ज़्यादा तकनीक भी मिलती है. हम ऑडी RS5 स्पोर्टबैक की टॉप 5 विशेषताओं को देखें जो इसे अपनी प्रतिस्पर्धा से आगे रखती है.
More Related News