ऑडी Q4 ई-ट्रॉन और Q4 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन पेश, एक चार्ज में 520 किमी तक चलेगी
NDTV India
SUV जून 2021 से यूरोप में बेची जाएंगी जिसकी शुरुआती कीमत 41,900 यूरो है जो भारतीय मुद्रा में रु 37.72 लाख होती है. जानें किन फीचर्स से लैस हैं कारें?
ऑडी ने आधिकारित रूप से बिल्कुल नई Q4 ई-ट्रॉन और Q4 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक SUV पेश की हैं. दोनों मॉडल ऑडी की ओर से पहली इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV हैं और निर्माता कंपनी की ये सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें भी हैं. Q4 ई-ट्रॉन के दोनों मॉडल फोक्सवैगन के तैयार किए मॉडल्युलर इलेक्ट्रिक ड्राइव मेट्रिक्स प्लैटफॉर्म पर आधारित हैं. SUV जून 2021 से यूरोप में बेची जाएंगी जिसकी शुरुआती कीमत 41,900 यूरो है जो भारतीय मुद्रा में रु 37.72 लाख होती है. ऑडी के पोर्टफोलियो में इन्हें मिलाकर 5 इलेक्ट्रिक कारें शामिल हो गई हैं जो नई Q4 ई-ट्रॉन, Q4 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन, ई-ट्रॉन, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक और ई-ट्रॉन जीटी हैं.More Related News