![ऑडी ने भारत में 15 साल पूरे होने की खुशी में 5 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी पेश की](https://c.ndtvimg.com/2021-10/u6nhfqeg_audi-india-opens-bookings-for-q5-facelift-launch-later-this-month_625x300_19_October_21.jpg)
ऑडी ने भारत में 15 साल पूरे होने की खुशी में 5 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी पेश की
NDTV India
ऑडी की कारों को पहले अतिरिक्त लागत देने के साथ असीमित किलोमीटर के या 5 साल तक की विस्तारित वारंटी के साथ खरीदा जा सकता था.
ऑडी इंडिया ने देश में 15 साल पूरे करने की घोषणा की है. जर्मन कार निर्माता ने भारत में 2007 में अपनी शुरुआत की थी. इस अवसर को मनाने के लिए ऑडी ने कहा है कि 1 जून से बेची जाने वाली उसकी सभी कारें मानक तौर पर 5 साल की असीमित-किलोमीटर वारंटी के साथ आएंगी. नई वारंटी कवर साल के अंत तक बिकने वाले सभी मॉडलों पर ही मान्य रहेगी.
More Related News