
ऑडी ई-ट्रॉन GT की बुकिंग भारत में शुरू, 3.3 सेकंड में पकड़ेगी 100 kmph रफ्तार
NDTV India
कंपनी ने कुछ समय पहले ई-ट्रॉन GT की पहली झलक जारी की जो भारत में बिक रही ऑडी ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक का साथ देगी. जानें कितनी दमदार है कार?
ऑडी इंडिया इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर काफी आक्रामक हो चुकी है और भारत में कंपनी की अगली पेशकश ऑडी ई-ट्रॉन GT इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है. कंपनी ने कुछ समय पहले ही ई-ट्रॉन GT की पहली झलक जारी की है जो भारत में बिक रही ऑडी ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक का साथ देगी. अब ऑडी इंडिया ने इस कार के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. इस कार में दिलचस्पी रखने वाले रु 10 लाख टोकन राशि देकर बुकिंग कर सकते हैं जिसे त्योहारों के सीज़न में भारत लाया जाएगा. कंपनी की तरफ से यह तीसरी इलेक्ट्रिक कार है जिससे भारतीय बाज़ार में ऑडी का लग्ज़री-ईवी पोर्टफोलिया सबसे बड़ा हो गया है.More Related News