ऑडी ई-ट्रॉन टेस्ट कार की बैटरियों का उपयोग भारत में सौर ऊर्जा से चलने वाले ई-रिक्शा में होगा
NDTV India
बर्लिन और बेंगलुरु स्थित गैर-लाभकारी स्टार्टअप को ऑडी एनवायरनमेंटल फाउंडेशन का समर्थन प्राप्त है.
एक नया जर्मन-भारतीय ईवी स्टार्ट अप, नुनाम भारत में तीन इलेक्ट्रिक रिक्शा ला रहा है. ये इलेक्ट्रिक वाहन ऑडी ई-ट्रॉन परीक्षण बेड़े में परीक्षण वाहनों से ली गई बैटरी द्वारा संचालित होते हैं और परियोजना का उद्देश्य यह पता लगाना है कि हाई-वोल्टेज बैटरी से बने मॉड्यूल को उनके कार जीवन चक्र के बाद कैसे पुन: उपयोग किया जा सकता है. इसे बर्लिन और बेंगलुरु स्थित गैर-लाभकारी स्टार्टअप को ऑडी एनवायरनमेंटल फाउंडेशन का समर्थन प्राप्त है. नुनाम ने ऑडी के नेकारसुलम साइट पर प्रशिक्षण टीम के सहयोग से तीन प्रोटोटाइप विकसित किए, और यह नुनाम के अलावा ऑडी एजी और ऑडी एनवायरनमेंटल फाउंडेशन के बीच पहली संयुक्त परियोजना है.
More Related News