![ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक SUV के भारतीय बाज़ार में लॉन्च की तारीख का ऐलान](https://c.ndtvimg.com/2021-06/8578k6mo_audi-etron_625x300_12_June_21.jpg)
ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक SUV के भारतीय बाज़ार में लॉन्च की तारीख का ऐलान
NDTV India
ऑडी ने 2019 में ई-ट्रॉन भारत में पेश की थी जिसे 2020 में लॉन्च करने का प्लान बनाया गया था, लेकिन महामारी के बाद इस मॉडल की पेशकश में कुछ देरी हुई है.
ऑडी इंडिया अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को देश में लाने की तैयारियां पूरी कर चुकी है और कंपनी ने नई ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक SUV के लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है. ऑडी ई-ट्रॉन भारतीय बाज़ार में 22 जुलाई 2021 को लॉन्च की जाएगी. कुछ समय पहले जर्मनी की वाहन निर्माता भारत के लिए ई-ट्रॉन की पहली झलक जारी की थी जिसे आखिरकार लॉन्च किया जाने वाला है. ऑडी ई-ट्रॉन के बाद संभवतः इसी साल देश में ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक भी लॉन्च की जाएगी. ऑडी ने 2019 में ई-ट्रॉन भारत में पेश की थी जिसे 2020 में लॉन्च करने का प्लान बनाया गया था, हालांकि दुनियाभर में छाई महामारी के बाद इस मॉडल की पेशकश में कुछ देरी हुई है. July 22 is when the @AudiIN e-tron is launching! #etroninindia pic.twitter.com/T4y8SzVUYDMore Related News