
ऑडी इंडिया ने पेश किए अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-ट्रॉन के लिए सर्विस प्लान
NDTV India
इलेक्ट्रिक कार रेन्ज सामान्य तौर पर 2 साल की वॉरंटी के साथ आएगी, वहीं हाई-वोल्टेज बैटरी पर वॉरंटी 8 साल या 1 लाख 60 किमी तक मिल रही है.
ऑडी इंडिया 22 जुलाई को नई ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक लॉन्च करने वाली है. लॉन्च से पहले कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के लिए सर्विस प्लान की घोषणा कर दी है. ऑडी इंडिया ने ई-ट्रॉन पर 2 साल या 5 साल के लिए सर्विस प्लान पेश किए हैं. इलेक्ट्रिक कार रेन्ज सामान्य तौर पर 2 साल की वॉरंटी के साथ आएगी, वहीं हाई-वोल्टेज बैटरी पर वॉरंटी 8 साल या 1 लाख 60 किमी तक मिल रही है. ग्राहकों को कार पर 2 या 3 साल की बढ़ी हुई वॉरंटी खरीदने का भी विकल्प दिया गया है चार और पांच साल के लिए कंपनी ने व्यापक सर्विस प्लान पेश किए हैं जो सर्विस की लागत, समय-समय पर ब्रेक, सस्पेंशन और ऐक्सटेंडेड वॉरंटी को कवर करेगा.More Related News