![ऑडी इंडिया ने ई-ट्रॉन, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक के लिए चार्जिंग विकल्पों की घोषणा की](https://c.ndtvimg.com/2021-07/rs0b736s_audi-etron_625x300_13_July_21.jpg)
ऑडी इंडिया ने ई-ट्रॉन, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक के लिए चार्जिंग विकल्पों की घोषणा की
NDTV India
22 जुलाई, 2021 को दोनो इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च होने के बाद ऑडी इंडिया ने ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक के ग्राहकों के लिए कई चार्जिंग विकल्पों की घोषणा की है.
ऑडी ई-ट्रॉन का भारत में लंबे समय से इंतज़ार हो रहा है और कार को 22 जुलाई, 2021 को ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक के साथ बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा. कई ईवी निर्माताओं की तरह, ऑडी इंडिया ने भी भारत में बिक्री पर जाने के बाद इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए कई चार्जिंग विकल्पों की घोषणा की है. कंपनी ने कहा कि जो ग्राहक 2021 में ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक खरीदेंगे, उन्हें कारों के साथ दो चार्जर मिलेंगे - पहला 11 kW का कॉम्पैक्ट चार्जर होगा और दूसरा एक वॉल-बॉक्स AC चार्जर होगा जिसे ग्राहक की ज़रूरतों के अनुसार कहीं भी फिट जा सकता है.More Related News