![ऑडी इंडिया इसी साल भारत में लॉन्च करेगी 2 नई कारें, 2025 तक आएंगी नई EV](https://c.ndtvimg.com/2021-07/ik6kbog8_audi-q5-650_650x400_23_July_21.jpeg)
ऑडी इंडिया इसी साल भारत में लॉन्च करेगी 2 नई कारें, 2025 तक आएंगी नई EV
NDTV India
नई कार से कंपनी की भारत में नई नीति की शुरुआत भी हुई है जिसके अंतर्गत ग्राहकों के लिए और भी कारें इसी सेगमेंट में उपलब्ध कराई जाएंगी. पढ़ें पूरी खबर...
लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार ऑडी इंडिया ने लग्ज़री इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में प्रवेश कर लिया है और कंपनी ने ई-ट्रॉन के साथ ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक भारत में लॉन्च कर दी है. इस नई कार से कंपनी की भारत में एक नई नीति की शुरुआत भी हुई है जिसके अंतर्गत ग्राहकों के लिए और भी कारें इसी सेगमेंट में उपलब्ध कराई जाएंगी. ऐसे में कंपनी अपने लाइन-अप में नई कारें इस साल के अंत तक लॉन्च करने वाली है. यहां तक कि कंपनी सामान्य इंजन से चलने वाली दो कारें भारत में बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है. फ्रीव्हीलिंग विद एसवीपी के ताज़ा एपिसोड में कार एंड बाइक से बातचीत के दौरान ऑडी इंडिया के मुखिया, बलबीर सिंह ढिल्लन ने इस खबर पर जानकारी दी है.More Related News