![ऑटो रिक्शा, एसी कार टैक्सी या बस, किसमें ज्यादा तेजी से फैलता है कोरोना? रिसर्च से हुआ ये खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/03/58a41cf74bf4be34130e7a03da068ce8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ऑटो रिक्शा, एसी कार टैक्सी या बस, किसमें ज्यादा तेजी से फैलता है कोरोना? रिसर्च से हुआ ये खुलासा
ABP News
रिसर्च में परिवहन के चार माध्यम टैक्सी, ऑटो रिक्शा, बस और एयर कंडीशनर टैक्सी का विश्लेषण किया गया. शोधकर्ताओं का कहना है कि ऑटो रिक्शा के मुकाबले एयरकंडीशनर टैक्सी में बैठे कोरोना पॉजिटिव शख्स से संक्रमण का 300 गुना ज्यादा खतरा है.
ऑटो रिक्शा के मुकाबले एयर कंडीशनर टैक्सी में सह यात्री से कोविड-19 संक्रमण की संभावना 300 गुना ज्यादा होती है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की तरफ से किए गए रिसर्च में खुलासा हुआ है. दो शोधकर्ता दर्पण दास और गुरुमुर्ति रामाचंद्रन ने परिवहन के चार माध्यम टैक्सी, ऑटो रिक्शा, बस और एयर कंडीशनर टैक्सी का विश्लेषण किया. रिसर्च का विषय था 'भारत में कोविड-19 महामारी के दौरान परिवहन की विभिन्न गाड़ियों का जोखिम विश्लेषण.' परिवहन के चार माध्यमों में ऑटो रिक्शा ज्यादा सुरक्षितMore Related News