
ऑटो बिक्री मार्च 2021: रेनॉ इंडिया ने घरेलू बाज़ार में 12,356 कारें बेचीं
NDTV India
रेनॉ इंडिया ने 12,356 कारों की कुल घरेलू बिक्री दर्ज की है, जो फरवरी में बिकी 11,043 इकाइयों की तुलना में 12 प्रतिशत की वृद्धि है.
रेनॉ इंडिया ने मार्च 2021 के लिए मासिक बिक्री संख्या जारी की है. कंपनी ने इस दौरान कुल 12,356 कारों की घरेलू बिक्री दर्ज की है, जो फरवरी में बिकी 11,043 कारों की तुलना में 12 प्रतिशत की बढ़त है. वहीं, कंपनी ने मार्च 2020 में बिकी 3,269 कारों की तुलना में इस बार 278 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने की सूचना दी है. हालांकि, हमें इस बात पर विचार करना होगा कि पिछले साल मार्च में ऑटो उद्योग में देशव्यापी लॉकडाउन के कारण बिक्री प्रभावित हुई थी.More Related News