ऑटो बिक्री मई 2021: यात्रि वाहन सेगमेंट में पिछले साल के मुकाबले बड़ी बढ़त
NDTV India
बिक्री में बड़ी वृद्धि मुख्य रूप से पिछले साल की कम बिक्री की वजह से है. मई 2021 में भारत के कुछ प्रमुख राज्यों लॉकडाउन लगाया गया था लेकिन मई 2020 के एक बड़े हिस्से में पूरा देश लॉकडाउन में था.
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने देश में मई 2021 में वाहनों की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. बिक्री रिपोर्ट के अनुसार, यात्री वाहन सेगमेंट ने मई 2021 में 88,045 इकाइयों की बिक्री के साथ 162.46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. पिछले साल इसी महीने 33,546 इकाइयों की बिक्री हुई थी. यात्री कारों की बात करें तो पिछले महीने 41,536 इकाइयों की बिक्री के साथ 187.24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 14,460 कारों की बिक्री हुई थी.More Related News