![ऑटो बिक्री दिसंबर 2021: ह्यून्दे 32 प्रतिशत की गिरावट के साथ दूसरें स्थान से गिरकर तीसरें स्थान पर पहुंचा](https://c.ndtvimg.com/2021-06/1saf0ps4_2021-hyundai-creta-russia_625x300_20_June_21.jpg)
ऑटो बिक्री दिसंबर 2021: ह्यून्दे 32 प्रतिशत की गिरावट के साथ दूसरें स्थान से गिरकर तीसरें स्थान पर पहुंचा
NDTV India
दिसंबर 2021 में ह्यून्दे इंडिया की घरेलू बिक्री 32,312 कारों की रही, जबकि कंपनी ने कैलेंडर वर्ष 2021 (जनवरी-दिसंबर) की बिक्री में साल-दर-साल 19.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है
ह्यून्दे मोटर इंडिया की घरेलू बिक्री दिसंबर 2021 में 32,312 कारों की रही. दिसंबर 2020 में बेची गई 47,400 कारों की तुलना में कंपनी की बिक्री में 31.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, और इसके साथ ही टाटा मोटर्स भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बन गई. टाटा मोटर्स ने पिछले महीने 35,300 कारों की बिक्री की है. जबकि पिछले साल दिसंबर में बिक्री संख्या में कमी आई थी, कुल मिलाकर बिक्री के मामले में दिसंबर 2021 टाटा मोटर्स के लिए ह्यून्दे की तुलना में कहीं अधिक प्रभावी रहा. दक्षिण कोरियाई ऑटो दिग्गज ने कैलेंडर वर्ष 2021 (जनवरी-दिसंबर) के बीच 505,033 कारें बेचीं, जो कैलेंडर वर्ष 2020 के दौरान बेची गई 423,642 कारों की तुलना में 19.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करती हैं और कैलेंडर वर्ष 2021 में टाटा मोटर्स से 1.7 लाख कारें ज्यादा बेची है.