
ऑटो बिक्री जून 2021: टोयोटा ने देश में बेचीं 8,801 कारें
NDTV India
साल 2021 के पहले छह महीनों में टोयोटा की कुल थोक बिक्री 59,332 कारों की रही है, जो पिछले साल इसी अवधि में बेची गई 28,686 कारों की तुलना में 107 प्रतिशत की वृद्धि है.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने घोषणा की है कि कंपनी ने जून 2021 में कुल 8,801 कारें बेचीं हैं, जो जून 2020 में घरेलू बिक्री की तुलना में 128 प्रतिशत की वृद्धि है. हालांकि हमें ध्यान देना होगा कि जून 2020 में देश के अधिकांश हिस्सों में लॉकडाउन लगा हुआ था, जिसका कारों की बिक्री पर असर पड़ा था. कंपनी ने महीने-दर-महीने बिक्री में भी महत्वपूर्ण वृद्धि देखी है क्योंकि इस साल मई में सिर्फ 707 कारों की बिक्री हुई थी. अप्रैल 2021 में, हालांकि टोयोटा ने 9622 इकाइयां बेची थीं.More Related News