ऑटो बिक्री अप्रैल 2022: स्कोडा ने साल-दर-साल 5 गुना वृद्धि देखी
NDTV India
अप्रैल 2021 में बेची गई 961 कारों के मुकाबले, स्कोडा ने साल-दर-साल 436 प्रतिशत की वृद्धि देखी है. इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री 5,152 कारों की रही.
स्कोडा ऑटो इंडिया ने अप्रैल 2022 के मासिक बिक्री आंकड़े जारी किए हैं, इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री 5,152 कारों की रही. वहीं मार्च 2022 में बेची गई 5,608 कारों की तुलना में, कंपनी ने महीने-दर-महीने लगभग 8 प्रतिशत की गिरावट देखी है. हालांकि, अप्रैल 2021 में बेची गई 961 कारों की तुलना में, स्कोडा ऑटो इंडिया ने साल-दर-साल 436 प्रतिशत की वृद्धि देखी है. हालाँकि, हमें इस बात पर विचार करना चाहिए कि अप्रैल 2021 में भारत कोविड -19 की दूसरी लहर की चपेट में था, जिसके कारण एक और लॉकडाउन लगा था. साथ ही, पिछले साल कुशक और स्लाविया बिक्री पर नहीं थी.
More Related News