
ऑटो बिक्री अप्रैल 2022: पैंसेजर वाहन सेग्मेंट में आई 3.84 प्रतिशत की गिरावट, एसयूवी की मांग बड़ी
NDTV India
पैसेंजर वाहन खंड में साल-दर-साल (YoY) बिक्री में 3.84 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, क्योंकि एक साल पहले इसी महीने में 2,61,633 इकाइयों की बिक्री की तुलना में 2,51,581 इकाइयों की बिक्री हुई है.
सेमीकंडक्टर की कमी के कारण पैसेंजर वाहन (पीव) सेग्मेंट सप्लाई चेन संकट का खामियाजा भुगत रहा है. पैसेंजर वाहन सेग्मेंट ने साल-दर-साल (YoY) बिक्री में 3.84 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है, जिसमें 2,51,581 इकाइयों की बिक्री हुई है, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 2,61,633 इकाइयों की बिक्री हुई थी, वहीं मार्च 2022 में पीवी की 2,79,501 इकाइयों की बिक्री में 9.98 प्रतिशत की गिरावट आई. पैसेंजर कारों की बिक्री पिछले महीने 1,12,857 इकाइयां रही, जो 1 साल पहले इसी महीने में बेची गईं 1,41,194 की तुलना में 20.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ है. एक साल पहले इसी अवधि में बेची गई 11,568 इकाइयों की तुलना में वैन की बिक्री 11,511 इकाइयों पर स्थिर रही. हालांकि, यूटिलिटी व्हीकल (मुख्य रूप से एसयूवी) सेगमेंट ने अप्रैल 2022 में 127,213 यूनिट्स की बिक्री के साथ विकास जारी रखा, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 1,08,871 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो 16.84 फीसदी की वृद्धि थी.