![ऑटो बिक्री अप्रैल 2021: किआ इंडिया ने बेचीं 16,111 कारें](https://c.ndtvimg.com/2021-05/brtr2evg_seltos-650_650x400_01_May_21.jpg)
ऑटो बिक्री अप्रैल 2021: किआ इंडिया ने बेचीं 16,111 कारें
NDTV India
सेल्टॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी 8,086 इकाइयों के साथ कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है, जबकि सॉनेट और कार्निवल की 7,724 और 301 यूनिट बिकी हैं.
किआ इंडिया ने बताया है कि उसने अप्रैल 2021 में कुल 16,111 कारं बेची हैं. भारतीय बाज़ार से बढ़ती मांग के साथ, दक्षिण कोरियाई कार निर्माता पिछले महीने देश में 5 सबसे ज़्यादा बिकने वाले कार ब्रांडों में से रहा. सेल्टॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी 8,086 इकाइयों के साथ कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है, जबकि सॉनेट और कार्निवल की 7,724 और 301 यूनिट बिकी हैं. कंपनी 2.5 लाख बिक्री के आंकड़े तक पहुंचने वाली सबसे तेज़ ब्रांड बन गई है. यह मुकाम बिक्री की शुरुआत से केवल 22 महीनों में हासिल किया गया है.More Related News