![ऑटो डीलरों के मुताबिक सितंबर में वाहन बिक्री अगस्त के मुकाबले 11% घटी](https://c.ndtvimg.com/2021-08/rd4mh8is_toyota-launches-virtual-showroom-to-further-digitize-customer-experience_625x300_10_August_21.jpg)
ऑटो डीलरों के मुताबिक सितंबर में वाहन बिक्री अगस्त के मुकाबले 11% घटी
NDTV India
इस साल सितंबर में देश में कुल 12,96,257 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 5.27 प्रतिशत कम है.
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने सितंबर 2021 के लिए मासिक वाहन रजिस्ट्रेशन के आंकड़े जारी किए हैं. इस दौरान देश में पंजीकृत वाहनों की कुल संख्या 12,96,257 थी, जो पिछले साल की तुलना में 5.27 प्रतिशत की गिरावट है. 2020 में इसी महीने में 13,68,307 इकाइयाँ पंजीकृत हुईं. वहीं सितंबर 2019 की तुलना में, कुल वाहन बिक्री में 13.50 प्रतिशत की गिरावट आई है. अगस्त 2021 में बेचे गए 13,84,711 वाहनों की तुलना में बिक्री में 11 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.
More Related News