
ऑटो एक्सपो 2023: बेनेली लियोनसिनो 800 को कंपनी ने पेश किया
NDTV India
लियोनसिनो 800 एक स्क्रैम्बलर स्टाइल मोटरसाइकिल है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो रूपों में उपलब्ध है, लियोनसिनो 800, और लियोनसिनो 800 ट्रेल शामिल हैं.
बेनेली लियोनसिनो 800 एक स्क्रैम्बलर स्टाइल मोटरसाइकिल है और इसमें 754 सीसी का इंजन है जो 75.2 बीएचपी और 67 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. यह फीचर्स में फर्क के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2 वैरिएंट, स्टैंडर्ड लियोनसिनो 800 और लियोनसियन 800 ट्रेल में पेश की जाती है. इनमें से स्टैंडर्ड लियोनसिनो 800 अधिक सड़क पर चलने के लिए बनाया गया वैरिएंट है, जबकि लियोनसिनो 800 को थोड़ें अधिक खराब रास्तों पर चलने के लिए तैयार किया गया है. हालांकि, दोनों में से कोई भी स्क्रैम्बलर मुख्य रूप से ऑफ-रोडिंग के लिए नहीं है.
More Related News