
ऑटो एक्सपो 2023: नई पीढ़ी की किआ KA4 (कार्निवल) ने भारत में अपनी शुरुआत की
NDTV India
भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध तीसरी पीढ़ी की किआ कार्निवाल की तुलना में नई KA4 एसयूवी जैसी स्टाइल के साथ बड़ी है, अधिक प्रीमियम है, और नई और उन्नत तकनीक से भरी हुई है.
किआ इंडिया ने अपनी वैश्विक शुरुआत के दो साल बाद चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 में नई KA4 (चौथी पीढ़ी की किआ कार्निवल) को पेश किया है. भारत में बिक्री के लिए मौजूदा कार्निवल की तुलना में नया चौथी-पीढ़ी का मॉडल एसयूवी जैसी स्टाइल के साथ बड़ा है, अधिक प्रीमियम है और नए और उन्नत तकनीक से भरा हुआ है.
More Related News