
ऑक्सीजन संकट: AFMS कोविड हॉस्पिटल के लिए जर्मनी से आएंगे मोबाइल ऑक्सीजन जनरेटिंग यूनिट
NDTV India
.इन ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट के एक सप्ताह के अंदर पहुंचने की उम्मीद है. हर प्लांट में प्रति मिनट 40 लीटर और प्रति घंटा 2400 लीटर ऑक्सीजन उत्पादन करने की क्षमता है. इस दर पर यह प्लांट 24 घंटे में 20 से 25 रोगियों की जरूरतों को पूरा कर सकता है.
देशभर में कोविड की दूसरी लहर के दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की खबरों के बीच सेना के आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेज यानी कि AFMS ने कमी को पूरा करने के लिए जर्मनी से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट और कंटेनरों के आयात का निर्णय लिया है. जर्मनी से 23 मोबाइल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट मंगाए जा रहे हैं, इन्हें कोविड मरीजों के लिए एएफएमएस अस्पतालों में लगाया जाएगा.इन ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट के एक सप्ताह के अंदर पहुंचने की उम्मीद है. हर प्लांट में प्रति मिनट 40 लीटर और प्रति घंटा 2400 लीटर ऑक्सीजन उत्पादन करने की क्षमता है. इस दर पर यह प्लांट 24 घंटे में 20 से 25 रोगियों की जरूरतों को पूरा कर सकता है. इस प्लांट की खूबी यह है कि इन्हें कहीं भी आसानी से लगाया जा सकता है. अभी कुल 23 ऐसे प्लांट का आयात किया जा रहा है.More Related News