ऑक्सीज़न सिलेंडर देने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का मास्टरमाइंड पकड़ा गया
NDTV India
छोटू चौधरी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने अपने इलाके के 200-300 लड़के ठगी करने के लिए गैंग से जोड़े हुए हैं जो अलग-अलग तरह से जैसे फ़ोन फ्रेंडशिप, फिल्पकार्ट के नाम पर वहीं गांव से बैठकर ठगी को अंजाम देते हैं.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बिहार के नालंदा से उस गैंग के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है जो कोरोना के मरीजों के लिए ऑक्सीज़न सिलेंडर और दवा देने के नाम पर ठगी कर रहा था. इस गैंग के 4 लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. आरोपी मास्टमाइंड यूपीएससी की तैयारी भी कर रहा था.क्राइम ब्रांच की डीसीपी मोनिका भरद्वाज के मुताबिक आरोपी का नाम छोटू चौधरी है और वो नालंदा के पालनी गांव का रहने वाला है. बीती 16 मई को इसी गैंग से जुड़े 4 लोगों दीपक, पंकज, सरवन और मिथिलेश को गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने बताया कि गैंग का मुखिया छोटू चौधरी है.More Related News