
ऑक्सीजन ज़रूरतमंदों के काम आ सके, इसीलिए मारुति सुज़ुकी समय से पहले करेगी फैक्ट्री की मरम्मत
NDTV India
कंपनी 1 मई से 9 मई तक सभी प्लांट में काम रोकने वाली है जिनमें गरुग्राम और मानेसर प्लांट शामिल हैं. जानें क्यों मरम्मत जल्दी शुरू करेगी कंपनी?
मारुति सुज़ुकी इंडिया ने तय समय से पहले ही सालाना मरम्मत के लिए प्लांट बंद करने की घोषणा कर दी है. यह शटडाउन जून की जगह मई 2021 में किया जाएगा. भारत सरकार ने वाहन निर्माताओं से आग्रह किया है कि वो इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन का इस्तेमाल कुछ समय के लिए रोक दें, ताकि इसे मौजूदा विषम परिस्थिति में लोगों की जान बचाने के लिए इस्तेमाल किया जा सके. कंपनी 1 मई से 9 मई तक अपने सभी प्लांट में कामकाज रोकने वाली है जिनमें हरियाणा के गरुग्राम और मानेसर प्लांट शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी ने सुज़ुकी मोटर गुजरात को भी कहा है कि वह भी इसी प्रकार का फैसला लें और इसी समय पर अपना प्लांट बंद रखें.More Related News