
ऑक्सीजन सिलेंडर मामलाः दिल्ली कोर्ट ने AAP MLA इमरान हुसैन से ऑक्सीजन की खरीद के दस्तावेज दिखाने को कहा
ABP News
दिल्ली हाई कोर्ट ने ऑक्सीजन सिलेंडर मामले को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन से सवाल पूछे हैं. इस दौरान हाई कोर्ट ने उन्हें संबंधित दस्तावेज भी जमा कराने को कहा है.
नई दिल्लीः ऑक्सीजन सिलेंडर मामले को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल सरकार के मंत्री इमरान हुसैन से सवाल पूछा. कोर्ट ने इमरान हुसैन के वकील से पूछा कि ऑक्सीजन सिलेंडकर कहां से आए. सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि क्या राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी के विधायक इमरान हुसैन को ‘रिफिलर' के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई थी. दिल्ली हाई कोर्ट में आप विधायक इमरान हुसैन ने दावा किया कि 10 ऑक्सीजन सिलेंडर दिल्ली से किराए पर लिए और फरीदाबाद से रीफिल कराकर अपने विधानसभा में लोगों के बीच ऑक्सिजन बांटी.More Related News