ऑक्सीजन संकट पर HC में सुनवाई, दिल्ली ने कहा- 'हमारे हिस्से की सप्लाई मिले, वर्ना सिस्टम ढह जाएगा'
NDTV India
दिल्ली हाईकोर्ट में ऑक्सीजन संकट पर सुनवाई में कोर्ट ने केंद्र पर नाराजगी जताई है. सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने बताया कि दिल्ली को कल सिर्फ 296 MT ऑक्सीजन मिली, जो 480 MT के ऑवंटन से काफी कम है.
दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने शनिवार को सुनवाई में नाराजगी जताई है. सुनवाई के दौरान जस्टिस विपिन सांघी ने कहा कि 'हम कई दिनों से सुनवाई कर रहे हैं. रोजाना एक ही तरह की बात सुनाई दे रही है. अखबारों और चैनलों में बताया जा रहा है कि हालात गंभीर हैं.' हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि वो बताए कि दिल्ली को कितनी ऑक्सीजन मिलेगी और कैसे आएगी?More Related News