
ऑक्सीजन संकट पर अंतरिम ऑडिट रिपोर्ट से दिल्ली के गृह सचिव ने जताई असहमति
NDTV India
दिल्ली के गृह सचिव भूपिंदर सिंह भल्ला ने कहा, मेरे सुझाव या आपत्ति को अंतरिम रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया और रिपोर्ट सीधा भारत सरकार को भेज दी गई.जो रिपोर्ट सरकार को भेजी गई, वह उप समूह के सदस्यों के साथ न तो साझा की गई और न ही उनकी औपचारिक मंजूरी ली गई.
दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी (Delhi Oxygen Crisis) को लेकर विशेषज्ञ पैनल की अंतरिम रिपोर्ट से राज्य के गृह सचिव भूपिंदर सिंह भल्ला (Delhi Home Secretary Bhupinder Singh Bhalla) ने असहमति जताई है. इस रिपोर्ट में दिल्ली सरकार पर ऑक्सीजन की कमी को चार गुना बढ़ाकर बताए जाने का कथित तौर पर उल्लेख है. दिल्ली के गृह सचिव भूपिंदर सिंह भल्ला ने दिल्ली में ऑक्सीजन ऑडिट की अंतरिम रिपोर्ट से अलग रुख जाहिर कर दिया है. भल्ला सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई गई उस 5 सदस्यीय उप समिति के सदस्य हैं जिसको सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली में ऑक्सीजन और ऑडिट (Oxygen Audit Report) का काम सौंपा था.More Related News