"ऑक्सीजन मिलती रही तो मरीज़ों के लिए बढ़ा सकते हैं बेड्स" : एनडीटीवी से बोले अपोलो हॉस्पिटल के अधिकारी
NDTV India
कोरोना से उपजी चुनौतियों पर अपोलो के उपाध्यक्ष (ऑपरेशंस एंड कम्युनिकेशंस) करन ठाकुर ने एनडीटीवी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते तक ऑक्सीजन को लेकर दिक्कत आ रही थी लेकिन अब स्थिति पहले से बेहतर है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन मिलती रही तो बेड बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है.
भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार तेजी आ रही है. कोरोना के मामलों में उछाल से देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन, बेड और जरूरी दवाओं का संकट बढ़ गया है. कोरोना से उपजी चुनौतियों पर अपोलो के उपाध्यक्ष (ऑपरेशंस एंड कम्युनिकेशंस) करन ठाकुर ने एनडीटीवी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते तक ऑक्सीजन को लेकर दिक्कत आ रही थी लेकिन अब स्थिति पहले से बेहतर है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन मिलती रही तो बेड बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है. ठाकुर ने पात्र लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील भी की है.More Related News