
ऑक्सीजन, बेड और दवा की कमी से परेशान होम आइसोलेशन वाले मरीज, कई ने तोड़ा दम
NDTV India
डिकल एक्स्पर्ट्स बताते हैं की बेड, ऑक्सीजन,दवा की क़िल्लत के बीच बेहद ज़रूरी है की होम आईसोलेशन वाले मरीज़ शुरुआत से ही डॉक्टर के सम्पर्क में रहें और सातवें दिन चेस्ट-CT स्कैन करवाएँ ताकि बीमारी का स्टेटस समय पर पता चल सके और मरीज़ गम्भीर होने से बचें.
एक तरफ जहां मुंबई में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं, शहर में होम आइसोलेशन में मरीज गंभीर होते जा रहे हैं. जहां मुंबई में 6.28 लाख लोग होम आइसोलेशन में हैं तो वहीं महाराष्ट्र में 42 लाख से अधिक मरीज. बेड, ऑक्सीजन और दवा की कमी के कारण होम आईसोलेशन वाले मरीज़ किस तरह से परेशान हैं और कई मरीज दम तोड़ रहे हैं. 72 साल के ये मरीज़ कोविड पोज़िटिव हैं, घर पर ही ऑक्सिजन पर हैं, 25 लोगों से गुहार के बाद एक सामाजिक संस्था से ऑक्सीजन की मदद मिली है.More Related News