ऑक्सीजन प्लांट लगाने में हुई देरी तो BMC का एक्शन! लगाया 4 करोड़ का जुर्माना
ABP News
पहले चरण में 77 करोड़ का काम ठेकेदारों को पूरा करना था और दूसरे चरण में 59 करोड़ का, लेकिन दोनों चरण का काम समय पर नहीं हुआ,
ऑक्सीजन प्लांट लगाने में देरी के लिए बीएमसी ने ठेकेदारों पर 4 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. इसका खुलासा एक आरटीआई के जरिए हुआ है. जानकारी के अनुसार 19 में से 17 प्लांट लगाने में देरी हुई है.
इस मुद्दे के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए आरटीआई एक्विस्ट अनिल गलगली ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि कोरोना काल के वक्त शहर में ऑक्सीजन की किल्लत होने के कारण बीएमसी ने निजी ठेकेदारों की मदद से 19 जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का कॉन्ट्रैक्ट कई ठेकेदारों को दिया था, लेकिन 19 में से 17 प्लांट्स समय पर नहीं बने.
More Related News