ऑक्सीजन प्लांट के लिए केंद्र से राज्यों को मिला फंड? झूठा है दावा
The Quint
Covid 19 Oxygen। कंगना रनौट ने ट्वीट किया कि केजरीवाल और उद्धव ठाकरे पीएम केयर्स फंड का पैसा खा गए और अब ऑक्सीजन मांग रहे हैं। Kangna Ranaut Tweeted that Kejriwal and Uddhav Thakrey not used PM Cares Fund money and now asking for oxygen।
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उद्धव ठाकरे ने PM Cares Fund से पैसा आने के बावजूद दिल्ली व महाराष्ट्र में ऑक्सीजन प्लांट नहीं बनवाए. अभिनेत्री कंगना रनौत समेत कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ये दावा किया.ये दावा ऐसे वक्त पर किया जा रहा है जब ऑक्सीजन प्लांट लगने में हुई देरी को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला पहले ही शुरू हो चुका था. केंद्र का आरोप है कि दिल्ली सरकार की वजह से ऑक्सीजन प्लांट लगाने में देरी हुई, वहीं केजरीवाल सरकार ने आरोप का जवाब देते हुए कहा है कि ये काम केंद्र को करना था, राज्य को इसके लिए कोई राशि आवंटित नहीं हुई.दावाकंगना रनौत ने 24 अप्रैल को ट्विटर पर केजरीवाल और उद्धव ठाकरे की फोटो वाला एक ग्राफिक शेयर कर लिखा - खा गए PMcares का पैसा और अब ऑक्सीजन की मांग कर रहे हैं.. पैसा कहां गया? इन दोनों ने ऑक्सीजन प्लांट क्यों नहीं बनाया? क्यों? हमें उस पैसे का हिसाब चाहिए जो इन्हें आवंटित हुआ (हिंदी अनुवाद)पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटरकंगना के बाद कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने यही दावा किया. अर्काइव यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है. असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने भी यही दावा किया.पड़ताल में हमने क्या पायावेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि राज्यों में पीएम केयर्स फंड की राशि से ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए राज्यों को कोई फंड नहीं दिया गया. देश भर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का जिम्मा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली संस्था सेंट्रल मेडिकल स्टोर सोसायटी (CMSS) पर था.हमें सरकारी एजेंसी PIB की 5 जनवरी, 2021 को जारी की गई प्रेस रिलीज मिली. इसके मुताबिक, पीएम केयर्स फंड से 201.58 करोड़ रुपए देश भर में 162 ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने के लिए अलॉट किए गए. इसमें दिल्ली के लिए 8 और महाराष्ट्र के लिए अलॉट किए गए 10 ऑक्सीजन प्लांट शामिल हैं. लेकिन, इस प्रेस रिलीज में स्पष्ट लिखा है कि ऑक्सीजन प्लांट से जुड़ी खरीदी का काम केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली संस्था CMSS करेगी.सोर्स ; स्क्रीनशॉट/वेबसाइटपीआईबी की इस रिलीज के मुताबिक,जिन राज्यों में ऑक्सी...More Related News