ऑक्सीजन के साथ-साथ कोविड की दवाईयों और ऑक्सीमीटर की भी किल्लत
NDTV India
Delhi NCR Coronavirus: कोविड संक्रमण के चलते अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन की कमी तो देखी ही जा रही है अब कोविड टेस्ट और उससे जुड़ी दवाइयां और ऑक्सीमीटर भी मेडीकल स्टोर्स से गायब हो रहे हैं. लोग कोविड टेस्ट के लिए दर-दर भटक रहे हैं. दिल्ली से सटे गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम में कोविड टेस्ट कराने वालों की कतार सुबह छह बजे से लगनी शुरू हो जाती है. दिन बढ़ने के साथ ही यह कतार लंबी होने लगती है. सड़क के दोनों तरफ हैरान परेशान लोगों की इस भीड़ में जो लोग घंटों खड़े नहीं रह सकते हैं वे बीच-बीच में बैठ जाते हैं. लेकिन सरकार की मदद से चलने वाले इस कोविड सेंटर में रोज टेस्ट दो सौ होते हैं और लोग इससे कहीं ज्यादा हैं. यही वजह है कि टेस्ट के लिए दिल्ली से लेकर यूपी तक में मारा मारी मची है.
Delhi NCR Coronavirus: कोविड संक्रमण के चलते अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन की कमी तो देखी ही जा रही है अब कोविड टेस्ट और उससे जुड़ी दवाइयां और ऑक्सीमीटर भी मेडीकल स्टोर्स से गायब हो रहे हैं. लोग कोविड टेस्ट के लिए दर-दर भटक रहे हैं. दिल्ली से सटे गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम में कोविड टेस्ट कराने वालों की कतार सुबह छह बजे से लगनी शुरू हो जाती है. दिन बढ़ने के साथ ही यह कतार लंबी होने लगती है. सड़क के दोनों तरफ हैरान परेशान लोगों की इस भीड़ में जो लोग घंटों खड़े नहीं रह सकते हैं वे बीच-बीच में बैठ जाते हैं. लेकिन सरकार की मदद से चलने वाले इस कोविड सेंटर में रोज टेस्ट दो सौ होते हैं और लोग इससे कहीं ज्यादा हैं. यही वजह है कि टेस्ट के लिए दिल्ली से लेकर यूपी तक में मारा मारी मची है.More Related News