ऑक्सीजन की कमी से दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 की मौत
The Quint
jaipur golden deaths: देश के कई अस्पताल रोजाना ऑक्सीजन के लिए SOS भेज रहे हैं, दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत हो गई. 20 die in delhi’s jaipur golden hospital due to low oxygen pressure, country oxygen shortage
देश में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में 3.46 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. ये महामारी शुरू होने के बाद से किसी भी देश में एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामलों का रिकॉर्ड है. केस बढ़ने के साथ ही ऑक्सीजन की कमी हो रही है. देश के कई अस्पताल रोजाना ऑक्सीजन के लिए SOS भेज रहे हैं, तब जाकर उन्हें मदद मिल पा रही है. दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत हो गई.ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट केंद्र से कह चुका है कि किसी भी तरह इसका इंतजाम करना होगा. साथ ही गृह मंत्रालय ने भी ऑक्सीजन टैंकरों की आवाजाही को बिना किसी रोकटोक के होने देने का आदेश दिया है.लेकिन जमीनी हालात ये हैं कि अस्पतालों में अभी भी ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत हो रही है, अस्पताल रोजाना ऑक्सीजन सप्लाई के लिए SOS भेज रहे हैं, अस्पतालों के प्रमुख सरकारों से अपील कर रहे हैं कि कुछ ही घंटों की ऑक्सीजन बची है और मरीजों की जान खतरे में है. दिल्ली के अस्पतालों पर छाया मौत का सायादिल्ली के रोहिणी स्थित जयपुर गोल्डन अस्पताल में कम से कम 20 कोविड मरीजों की 23 अप्रैल की रात ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गई. अस्पताल में ऑक्सीजन का प्रेशर कम था.अस्पताल ने 24 अप्रैल की सुबह कहा कि उसके पास सिर्फ आधे घंटे की ऑक्सीजन बाकी रह गई है. इन मौतों के संबंध में अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ डीके बलूजा ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "ये मरीज बहुत गंभीर रूप से बीमार थे और मौतें क्रिटिकल केयर एरिया में हुई हैं." डॉ बलूजा का कहना है कि ऑक्सीजन प्रेशर कम था लेकिन इन सबकी मौत उसी दौरान नहीं हुई है.“ये सभी हाई प्रेशर ऑक्सीजन पर होते हैं तो ये वजह है. एक सामान्य मरीज इससे उबर सकता था लेकिन ज्यादा जरूरत वालों के लिए कमी हो गई.” जयपुर गोल्डन अस्पताल इस हफ्ते में कई बार ऑक्सीजन की कमी की शिकायत कर चुका है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इस समय अस्पताल में 215 कोविड मरीज मौजूद हैं.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News