ऑक्सीजन की कमी और मरीजों का रामदेव ने उड़ाया मजाक, भड़के लोग
The Quint
Coronavirus India: बाबा रामदेव का एक वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कोविड मरीजों का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं. In a viral video, Ramdev can be seen mocking COVID-19 patients and oxygen Shortage in India.
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने देश को पूरी तरह से तोड़ के रख दिया है. देशभर में ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है. कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी से भी कोविड मरीजों की मौत की खबर सामने आई है. इसी बीच, बाबा रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो मरीजों का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं. रामदेव के इस वीडियो की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है.इस वीडियो में रामदेव कहते दिख रहे हैं, “भगवान ने मुफ्त में ऑक्सीजन दे रखा है. ऑक्सीजन की कमी पड़ रही है... भगवान ने सारा ब्रह्मांड भर रखा है ऑक्सीजन से.”वीडियो में रामदेव नॉस्ट्रिल के लिए कहते हैं कि लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे, और बाहर ऑक्सीजन ढूंढ रहे हैं. साथ ही वो ये भी दावा करते हैं कि जिन लोगों का ऑक्सीजन लेवल 80 तक पहुंच गया था, उन्होंने योगा करा कर उनका ऑक्सीजन 98 तक पहुंचा दिया.शरà¥à¤®à¤¨à¤¾à¤!pic.twitter.com/V71GmOs6ef— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) May 7, 2021 सोशल मीडिया पर जमकर आलोचनाट्विटर यूजर्स ने मरीजों का मजाक उड़ाने पर बाबा रामदेव की आलोचना की है. फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने लिखा, “अपने आसन की महिमा बताते हुए रामदेव बेशर्मी से ऑक्सीजन की कमी से हजारों मौत का मजाक उड़ाने लगे. ऐसा आदमी कोई स्वामी नहीं, बस ढोंगी ही हो सकता है.”पत्रकार अभिसार शर्मा ने लिखा, “आपको शर्म आनी चाहिए रामदेव जी. इससे ज्यादा संवेदनहीन बात कुछ नहीं हो सकती. शर्म कीजिए.”सोशल एक्टिविस्ट कविता कृष्णनन ने लिखा, “रामदेव, जिन्होंने कोरोनिल को कोविड का इलाज बताया था, वो कोविड मरीजों का मजाक बना रहे हैं और पीड़ितों को ब्लेम कर रहे हैं, कह रहे हैं कि उन्हें ठीक से सांस लेना नहीं आता, और इसलिए नेगेटिविटी फैला रहे हैं और ऑक्सीजन की कमी की बात कर रहे हैं.”डॉ. कफील खान ने लिखा, “ये काफी ज्यादा हो गया. इस बकवास को रोकें.”रामदेव इससे पहले भी पतंजलि की दवाई और कोरोना महामारी पर अपने दावों को लेकर विवादों में रह चुके हैं.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News