ऑक्सीजन कालाबाजारी मामला: दिल्ली की कोर्ट ने आरोपी नवनीत कालरा को तीन दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा
ABP News
रविवार की रात नवनीत कालरा को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. आज पुलिस ने नवनीत कालरा को दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश किया.
नई दिल्ली: दिल्ली खान मार्केट में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी के आरोपी नवनीत कालरा को दिल्ली की साकेट कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया. रविवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नवनीत कालरा को गिरफ्तार किया था. कालरा को पुलिस ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश किया. दिल्ली पुलिस ने पांच दिन की रिमांड मांगी. नवनीत कालरा के वकील ने इसका विरोध किया. गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में नवनीत कालरा के तीन रेस्तरां से कुछ दिन पहले 500 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जब्त हुए थे और वह उसके बाद फरार था. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोविड-19 मरीजों के इलाज में महत्वपूर्ण उपकरण माने जाते हैं और संक्रमण की दूसरी लहर में इनकी भारी मांग है.More Related News